Movie prime

Breaking : आंदोलन समाप्त करेंगे सहायक पुलिसकर्मी, विधायकों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति

Breaking : आंदोलन समाप्त करेंगे सहायक पुलिसकर्मी, विधायकों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति 

सहायक पुलिसकर्मियों और विधायकों के बीच आज हुयी वार्ता सफल हो गयी है। सहायक पुलिसकर्मी जल्द ही अपना आंदोलन वापस लेंगे। बताते चलें कि 6 घंटे की मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।  इस दौरान सहायक पुलिसकर्मियों के मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि,1 साल का अवधि विस्तार, होमगार्ड और वन आरक्षी की बहाली में 10 फीसदी के रिज़र्वेशन पर सहमति बनी। इन मांगों को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। 

इन बिंदु पर बनी सहमति :
 
-सिपाही के तर्ज पर मिलेगी छूटी.
 
-सिपाहियों की तरह सालाना वर्दी भत्ता 4 हजार रुपए मिलेगा. 
 
-एक्सटेंशन पर भी बनी सहमति. 

-मानदेय में 30 प्रतिशत की होगी वृद्धि.