Movie prime

BREAKING: गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग, चार बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत​​​​​​​

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना गांव में स्थित एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताते चलें कि आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।