Movie prime

अबुआ बजट में "मंईयां" के लिये इतने करोड़ का बजटीय उपबंध, जानें

हेमंत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट झारखंड विधानसभा में प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस बजट को पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। सरकार ने 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के लिए 13,363 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने इसे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

शिक्षा और स्वास्थ्य में बढ़ा निवेश
बजट में शिक्षा को मजबूती देने के लिए प्रारंभिक शिक्षा पर 15,198 करोड़ 35 लाख 30 हजार रुपये और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 2,409 करोड़ 20 लाख 96 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 7,407 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। हेमंत सरकार के इस बजट में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे राज्य के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।