गिरिडीह : एफसीआई ठेकेदार के आवास पर सीबीआई की छापेमारी
गिरिडीह के शास्त्री नगर स्थित एफसीआई ठेकेदार राम जी पांडे के आवास पर आज सुबह सीबीआई ने छापेमारी की। हालांकि, अब तक छापेमारी में क्या बरामद हुआ है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे सीबीआई की टीम अलग-अलग वाहनों में सवार होकर गिरिडीह पहुंची और शास्त्री नगर में रामजी पांडे के घर पर छापा मारा।
सीबीआई अधिकारियों ने घर के सभी सदस्यों को वहीं रोककर पूछताछ शुरू की, और सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया। बताते चलें कि राम जी पांडेय एक चर्चित ठेकेदार हैं, जिनका गोदाम सरिया में स्थित है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान गिरिडीह में अनाज घोटाला हुआ था, जिसमें हजारों टन अनाज गायब हो गया था। इस मामले की प्रशासनिक जांच की बात पहले से कही जा रही है, और अब सीबीआई की छापेमारी से यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।