Chakradharpur: यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल चक्का जाम, कई ट्रेनें रद्द, रूट में भी बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव देने की मांग को लेकर बिश्रा पब्लिक एक्शन कमेटी की ओर से सोमवार को सुबह से ही रेलचक्का जाम किया गया है। इस स्टेशन पर जिन ट्रेनों को कोरोना के पहले रोका जाता था उसका भी ठहराव बंद कर दिया गया है। इसी को लेकर यहां के यात्री भड़के हुए हैं। यहां के रेल यात्रियों का कहना है कि बिश्रा स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिए जाने से यहां के लोगों को सब्जी लेकर दूसरे स्थान पर जाकर बेचने में भारी परेशानी हो रही है। वे रेल का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वहीं चक्का जाम के कारण चक्रधरपुर और राउरकेला रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इससे रेलवे को करोड़ों रुपया का नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेल यातायात ठप होने के कारण यात्री ट्रेनों के साथ गुड्स ट्रेनें भी पूरी तरह जहां तहां खड़ी हो गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेल चक्का जाम के मद्देनजर रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाने का निर्णय लिया है।
रेल चक्का जाम होने के कारण रेलवे ने इतवारी टाटा एक्सप्रेस को शॉट टर्मिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। जबकि 12871 ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया ताकि इससे यात्रियों को परेशानी ना हो। डाउन 12833 अहमदाबाद हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और 12859 डाउन सीएसएमटी हावड़ा गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला स्टेशन से मार्ग परिवर्तित कर हटिया, पुरूलिया होकर हावड़ा की ओर रवाना किया गया। जबकि राउरकेला से चक्रधरपुर एवं टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है. इसी तरह 18477अप ट्रेन को उत्कल एक्सप्रेस को चक्रधरपुर से वापस खरसावां ,कांडा, मुरी राउरकेला होते हुए भेजा गया।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन नंबर 08107 व 08108 राउरकेला चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर 08163 व 08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर सारंडा मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस