चंपाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, धरती आबा के वंशज की मौत पर उठाये सवाल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का अब तक विस्तार न होना इस बात का संकेत है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ सही नहीं चल रहा।
गठबंधन पर सवाल और समर्थकों से रायशुमारी
चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार के कार्यों में अभी काफी सुधार की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वे अपने समर्थकों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करेंगे।
बिरसा मुंडा के वंशज की मौत पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया
चंपाई सोरेन ने बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की मौत पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मंगल मुंडा जैसे विशिष्ट परिवार से आने वाले व्यक्ति की चिकित्सा में लापरवाही बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
वीर सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या का भी जिक्र
चंपाई ने कहा कि राज्य सरकार वीर सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के बाद उनके परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है। यह घटना शहीद परिवारों के प्रति सरकार की उदासीनता को उजागर करती है। चंपाई सोरेन ने दोनों घटनाओं को शहीद परिवारों के साथ अन्याय बताया और कहा कि इससे सरकार की विफलताएं फिर से सामने आ गई हैं।