Movie prime

ईस्टर के मद्देनज़र ट्रैफिक व्यवस्था में किये गए बदलाव

रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा ईस्टर का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है। इसके मद्देनज़र राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हालांकि पूर्व निर्धारित नो एंट्री का समय यथावत रहेगा। 

-कांटाटोली चौक से बहू बाजार की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन, बस एवं बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 

-कांटाटोली चौक से डंगराटोली होते हुए सर्जना चौक की ओर जाने वाली बसें, मालवाहक वाहन एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात्रि 9:00 बजे से 31 मार्च की सुबह 9:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

-सर्जना चौक से मिशन चौक होते हुए डंगराटोली एवं कांटाटोली चौक की ओर जाने वाली बसों, मालवाहक वाहनों एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात्रि 9:00 बजे से 31 मार्च की सुबह 9:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

-खेलगांव चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाली बसें, मालवाहक वाहन एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च की सुबह 3:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 

-31 मार्च को सुबह 3:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले मालवाहक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। 

-मुंडा चौक (सिरमटोली चौक) से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाली बसों, मालवाहक वाहनों एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह 3:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।