Movie prime

चतरा: 5 हजार रिश्वत लेते धराया रोजगार सेवक, ACB ने किया गिरफ्तार

चतरा जिले के ईटखोरी प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रोजगार सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ी है। दरअसल, बिनोद सिंह नाम के एक व्यक्ति ने ACB को शिकायत दी थी कि रोजगार सेवक उमेश कुमार उनसे मनरेगा कार्यों के भुगतान के बदले 26,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए मामले की जानकारी एसीबी को दी।

शिकायत की जांच करने के बाद एसीबी को आरोप सही लगे। जांच के दौरान पता चला कि उमेश कुमार ने पहले ही शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये अग्रिम के रूप में देने को कहा था। इसके बाद ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही उमेश कुमार ने 5,000 रुपये लिए, उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।