Chatra: नक्सलियों के मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी बरामद
May 20, 2023, 15:01 IST

सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। वहीं सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाये आईईडी बरामद कर लिया, उसके बाद बीडीएस की टीम ने आईईडी को नष्ट कर दिया। मामला चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा फाटा क्षेत्र की है। दरअसल, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे है सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को आईईडी बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस और सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया गया है। मिली सूचना के आधार पर शनिवार को हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा फाटा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया। जिसके नष्ट कर दिया गया।