Movie prime

छत्तीसगढ़: सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में DRG और CRPF के 500 से 600 जवान शामिल थे, जिन्होंने 16 नक्सलियों को मार गिराया। यह कार्रवाई केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली इलाके में की गई।

दैनिक भास्कर से बातचीत में DIG कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनके पास से इंसास और SLR जैसे अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

DIG ने बताया कि इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। DRG के जवान करीब 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर जंगल से शवों को निकाल रहे हैं, जबकि CRPF के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर सहित तीन नक्सलियों को ढेर किया था। बस्तर रेंज में 2025 में अब तक 100 नक्सलियों का एनकाउंटर हो चुका है, जिसमें केवल मार्च महीने में ही 49 नक्सली मारे गए हैं।