श्रावणी मेला 2025 को लेकर CM हेमंत सोरेन ने की हाईलेवल मीटिंग

श्रावणी मेला 2025 की व्यापक तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। यह मेला बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ जैसे आस्था के केंद्रों पर 11 जुलाई से शुरू होने वाला है। बैठक में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे अहम पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को इस बार किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा, "श्रावणी मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह हमारी संस्कृति और जनभावनाओं का प्रतीक है। इसकी व्यवस्थाएं लोगों की आस्था और परंपराओं का सम्मान करते हुए की जानी चाहिए।"