Movie prime

मोरहाबादी में गूंजे बापू के भजन, सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता को याद किया

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी जीवंत हैं और हमें प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श हैं, जिनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं।

श्रद्धांजलि समारोह के दौरान बापू के प्रिय भजन भी प्रस्तुत किए गए, जिनका लोगों ने पूरी श्रद्धा से आनंद उठाया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अधिकारी भी इस संगीतमय श्रद्धांजलि का हिस्सा बने और गांधी जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।