Movie prime

दीवाली और छठ पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, कोयंबतूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन वाया रांची शुरू

दीवाली और छठ पर्व के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोयंबतूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच हर शनिवार को कोयंबतूर से रवाना होगी और कुल चार बार यह ट्रिप करेगी।

कोयंबतूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06055 का प्रस्थान समय शनिवार को सुबह 11:50 बजे होगा, जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए सोमवार को 14:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसके महत्वपूर्ण स्टॉप में काटपाडी, विजयवाड़ा, सम्बलपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो और धनबाद शामिल हैं।

वहीं, बरौनी से वापसी के लिए ट्रेन संख्या 06056 का संचालन 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। यह ट्रेन बरौनी से रात 23:45 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को सुबह 03:45 बजे कोयंबतूर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 17 कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी, जनरेटर यान, सामान्य श्रेणी, द्वितीय श्रेणी स्लीपर और वातानुकूलित 3-टियर कोच शामिल हैं।