Movie prime

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरफान अंसारी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातुन का निधन हो गया। ऐसे में उनके निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र के माध्यम से अपनी संवेदनायें भेजी हैं। उन्होंने कहा है कि "आपकी माता मुस्तरी खातून के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं किसी अपने को अलविदा कहने के नुकसान की गहरी भावना को समझता हूं। हमारे माता-पिता हमारे महान शिक्षक हैं। उनका प्यार और शांत समर्थन हमें उन अनिश्चितताओं से निपटने में मदद करता है जो जीवन अक्सर हमारे सामने लाता है।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरफान अंसारी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया 

बताते चलें कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इरफान अंसारी के मां मुस्तरी खातुन का निधन हो गया। वह 80 साल की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी दुख जताया और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को फोन कर सांत्वना दी। जनाजे की नमाज गुरुवार को मधुपुर के लखना कब्रिस्तान में अदा की जाएगी।