झारखंड में कोरोना ने फिर दी दस्तक, अलर्ट मोड पर प्रशासन
May 27, 2025, 16:37 IST

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है और झारखंड में भी इसकी आहट सुनाई देने लगी है। राज्य में एक मरीज के सामने आने के बाद सभी सिविल सर्जनों को कोविड जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द, स्टेशन-बस स्टैंड पर जांच शुरू
पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि जिले के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। टाटा नगर स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कोविड जांच की व्यवस्था की जा रही है, खासतौर पर उन लोगों पर नजर रखी जा रही है जो अन्य राज्यों से यात्रा करके आ रहे हैं, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना के लक्षण दिखें तो न करें लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण — जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना, दस्त या पेट की समस्याएं — नजर आएं तो उसे हल्के में न लें। तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं।

कोरोना से बचाव के लिए अपनाएं ये सावधानियां:
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें
हाथों की स्वच्छता बनाए रखें
शारीरिक दूरी का पालन करें
लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
डॉक्टर की सलाह का पालन करें
फिलहाल जिले में कोई नया मामला नहीं, फिर भी अलर्ट जरूरी
हालांकि पूर्वी सिंहभूम में अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध मरीजों की तत्काल सूचना विभाग को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।