Movie prime

PLFI कार्यकर्ता राकेश कुमार पासवान को अदालत से झटका, जमानत याचिका ख़ारिज

तकरीबन साढ़े 5 सालों से जेल में अपने दिन काट रहे PLFI कार्यकर्ता राकेश कुमार पासवान को NIA की विशेष अदालत से एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल NIA की विशेष अदालत ने राकेश कुमार पासवान को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने पासवान की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है।  बताते चलें कि राकेश कुमार पासवान 4 दिसंबर, 2018 से जेल में बंद है। 

गौरतलब है कि पासवान पर ठेकेदारों पर दबाव बनाने और जबरन वसूली के लिये जनता को धमकाने का आरोप है। वहीं लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग में जेसीबी मशीन में आग लगाने की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताते चलें कि साल 2019 में पासवान के आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गयी। जिसके बाद मामले को NIA ने टेकओवर कर प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में NIA ने 40 गवाहों के बयान दर्ज किये थे।