Movie prime

धोनी से 15 करोड़ की ठगी के मामले में अरका स्पोर्ट्स के संचालक को समन जारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से तकरीबन 15 करोड़ की ठगी के मामले में अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटड के संचालक मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वनाथ को न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडेय की अदालत ने समन जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 19 अप्रैल को होगी। 

बताते चलें कि महेंद्र सिंह धौनी ने अरका स्पोर्टस एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के संचालक और पुराने बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वनाथ 15 करोड़ की ठगी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसको लेकर 2021 में कंप्लेन केस किया गया था। धौनी ने दोनों पर विश्ववासघात करने और आर्थिक नुकसान करने का आरोप लगाया था। 2017 में मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वनाथ ने धौनी को बताया था कि वो उनके नाम पर क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स खोलेंगे, इसके बदले में ये दोनों धौनी को फ्रेंचाइजी फीस देंगे और इसको लेकर एग्रीमेंट किया था। इसके बाद इन दोनों ने धौनी के नाम पर क्रिकेट एकेडमी खोलना शुरू किया लेकिन धौनी को इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी और एग्रीमेंट के अनुसार पैसे भी नहीं दिया। इसके बाद धौनी ने 15 अगस्त 2021 को इनके साथ हुआ करार खत्म कर दिया। इसके बाद भी मिहिर दिवाकर और सौम्या धौनी के नाम पर क्रिकेट एकेडमी खोलते रहे जिसकी जानकारी धौनी को मिली और उन्होने लीगल नोटिस भेज दिया, जिसका जवाब इन दोनों ने नहीं दिया। इसके बाद धौनी ने रांची सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया।