Movie prime

हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को किया आग के हवाले

बड़कागांव क्षेत्र एक बार फिर आपराधिक वारदातों से दहल उठा है। महज 36 घंटों के भीतर बदमाशों ने तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सोमवार की रात को सबसे बड़ी वारदात तब हुई, जब अज्ञात अपराधियों ने कला ट्रांसपोर्ट की ओर से संचालित सड़क निर्माण में लगे आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

यह घटना चरही-बड़कागांव के जोराकाट इलाके की बताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक धुएं के काले गुबार दिखने लगे। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक सभी वाहन जलकर खाक हो चुके थे।

35 हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला
एनटीपीसी की बादाम कोल परियोजना के लिए बन रही सड़क के निर्माण स्थल पर अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया। इस दौरान दो जेसीबी मशीनें, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर और एक जनरेटर पूरी तरह आग में झुलस गए। निर्माण कंपनी के प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि घटना के दौरान कई मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई। बताया जा रहा है कि लगभग 35 हथियारों से लैस अपराधियों ने इस हमले को अंजाम दिया।

गांववालों में डर का माहौल
गोदलपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 के प्रतिनिधि प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से गांव में सड़क नहीं थी, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जब सड़क निर्माण शुरू हुआ, तो गांव में खुशी का माहौल था, लेकिन सोमवार की रात की घटना ने सब कुछ बदल दिया। ग्रामीणों के अनुसार 35 अपराधी आए और सात से अधिक वाहनों को जला दिया। घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है और पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

कोयलांचल में फिर बढ़ी आपराधिक गतिविधि?
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, लेकिन भय के कारण कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। लोगों का मानना है कि लंबे समय बाद इस इलाके में अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है, खासकर कोयला परियोजना क्षेत्रों में। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।