झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों का जलवा
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो धन-दौलत के मामले में किसी से कम नहीं हैं। एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट में इन उम्मीदवारों की संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिससे पता चलता है कि कुछ प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
सबसे अमीर उम्मीदवारों में अकील अख्तर का नाम सबसे ऊपर
पाकुड़ सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों में पहले स्थान पर हैं। उनके पास 402 करोड़ 99 लाख 51 हजार 816 रुपये की संपत्ति है। दूसरे स्थान पर धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं, जिनकी संपत्ति 13 करोड़ 36 लाख 62 हजार 527 रुपये है। धनवार से ही आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मो. दानिश तीसरे स्थान पर हैं, जिनके पास 32 करोड़ 10 लाख 22 हजार 694 रुपये की संपत्ति है।
देनदारी में भी निरंजन राय सबसे आगे
धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय की देनदारी सबसे ज्यादा है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, उनके ऊपर 77 करोड़ 89 लाख 61 हजार 311 रुपये का कर्ज है। राजमहल सीट से झामुमो उम्मीदवार मो. ताजुद्दीन की देनदारी 8 करोड़ 95 लाख 19 हजार 267 रुपये है, जो दूसरे स्थान पर हैं। बाघमारा से बीजेपी उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी देनदारी 8 करोड़ 17 लाख 30 हजार 572 रुपये है।
सालाना आय में भी निरंजन राय शीर्ष पर
निरंजन राय की सालाना आय सबसे अधिक है। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सालाना आय 15 करोड़ 5 लाख 23 हजार रुपये है। दूसरे स्थान पर बसंत सोरेन हैं, जिनकी सालाना आय 1 करोड़ 90 लाख 36 हजार 110 रुपये है। सिल्ली से आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुदेश महतो 1 करोड़ 16 लाख 89 हजार 720 रुपये की सालाना आय के साथ तीसरे स्थान पर हैं।