महाकुंभ की ओर बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, झारखंड-यूपी बॉर्डर पर झारखंड पुलिस करेगी कड़ी निगरानी

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। झारखंड से उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हाल ही में महाकुंभ में हुई भगदड़ और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा है। इसके तहत कुंभ मेले की ओर जाने वाले वाहनों की सख्त जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
पलामू प्रमंडल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और मिर्जापुर से सटा हुआ है, साथ ही बिहार के औरंगाबाद और गया से भी जुड़ा हुआ है। झारखंड, बंगाल और छत्तीसगढ़ से लाखों श्रद्धालु इन्हीं रास्तों से प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
गढ़वा जिले के रास्ते श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते हैं, जबकि पलामू के हरिहरगंज, हुसैनाबाद और औरंगाबाद से होकर लोग जीटी रोड के जरिए प्रयागराज की ओर बढ़ते हैं। जीटी रोड महाकुंभ तक सीधा जुड़ा हुआ है, जिससे भारी संख्या में लोग इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।

प्रयागराज में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इस कारण झारखंड से यूपी जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है, जिससे कई वाहन बॉर्डर पर जाम में फंसे हुए हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे रेलवे प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए झारखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें।