सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की आत्म*हत्या
रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। दरअसल बोकारो के रहने वाले सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार ने आत्महत्या कर ली। घटना रांची के सैम्बो सीआरपीएफ कैंप की है, जहां गोली चलने की आवाज़ सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे और देखा कि राहुल का शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू की।
सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या को लेकर सीआरपीएफ अधिकारी असमंजस में है। किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। जवान 26 दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर गया हुआ था। जहां उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। 26 दिनों की छुट्टी के बाद 30 सितंबर को जवान ने रांची स्थित अपने कैंप में योगदान दिया था। सीआरपीएफ अधिकारी मामले की जांच में जुट गई है। इधर, जवान के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।