80 लाख की साइबर ठगी का भंडाफोड़, तमिलनाडु से आरोपी गिरफ्तार
Sep 2, 2024, 21:01 IST
रांची के साइबर थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस ने 80 लाख रुपये की साइबर ठगी को सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस मामले में तमिलनाडु के थिरुआरुर से अशोक कुमार रवि नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने VIKING TREADING.APK नाम की फर्जी निवेश एप्लिकेशन के माध्यम से लोगों को 10 गुना मुनाफे का लालच देकर ठगा।
ठगी की योजना
आरोपी ने पहले फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क किया और उन्हें निवेश का लालच दिया। इसके बाद, उन्होंने पीड़ितों के मोबाइल पर viking.apk इंस्टॉल करवाया। एक बार जब लोग इस धोखाधड़ी में फंस गए, तो आरोपी ने उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी ने analyser max.apk और base.apk जैसी फाइलों का भी उपयोग किया, जो ओटीपी को स्वचालित रूप से भेजने में सक्षम थीं।
करोड़ों का लेन-देन
इस ठगी के दौरान आरोपी के ASIA MARKETING नाम की फर्म के साउथ इंडियन बैंक खाते में 16 दिनों के अंदर 2.74 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। आरोपी के इस खाते के खिलाफ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश से कुल 28 शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और इस मामले में आगे की जांच जारी है।