Movie prime

नए साल पर महंगा होगा बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन, शीघ्र दर्शनम कूपन के दाम बढ़े

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन का लाभ उठाने के लिए अधिक खर्च करना होगा। इस बार प्रशासन ने संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी है। यह फैसला अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना
हर साल की तरह इस बार भी नए साल के पहले दिन देवघर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। नगर निगम, मंदिर प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सफाई और सुरक्षा पर खास जोर
अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। भीड़ प्रबंधन के लिए चिन्हित रूटों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए पूरे मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने की व्यवस्था की जा रही है।

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
नए साल पर देवघर की रौनक बढ़ाने और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बैठक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार सहित मंदिर प्रबंधन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। नए साल पर बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया गया है।