Movie prime

विधि-व्यवस्था पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की सख्त समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

रांची जिला समाहरणालय के सभागार में आज उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अपर जिला दंडाधिकारी (नक्सल), शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान डीसी भजन्त्री ने विधि-व्यवस्था की स्थिति, लंबित वारंट के निष्पादन, आपराधिक मामलों की जांच की प्रगति, अपराध पर नियंत्रण, पोक्सो अधिनियम से संबंधित मामलों की निगरानी, सर्टिफिकेट मामलों की वर्तमान स्थिति, अवैध खनन, नशीले पदार्थों और शराब के अवैध कारोबार, तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्पन्न विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों की गहन समीक्षा की।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का सतर्कता व गंभीरता से निर्वहन करें तथा निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करें।