विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने राज्यपाल से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने राज भवन में भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की और आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ए०पी० सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात कर ‘झारखंड राज्य के पांचवे वित्त आयोग का प्रथम प्रतिवेदन’ सौंपा। साथ ही प्रशिक्षित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महिपाल महतो के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की और झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के आयोजन की दिशा में पहल करने की मांग रखी।
हरेन्द्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने राज भवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। इसके अलावा, नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एन०सी० कर्जी के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट कर राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस दिशा में सरकार की पहल सुनिश्चित करने की अपील की।
