Movie prime

कोहरे के कहर से रेलवे यात्री परेशान, घंटों लेट हो रही ट्रेनें

कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है, और रेल यात्रियों को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते कोडरमा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों की ओर जाने वाली करीब छह ट्रेनें 8 से 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। दरअसल हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन बिहार और झारखंड के कई इलाकों को जोड़ता है। नवादा, रजौली, फतेहपुर, हजारीबाग, रामगढ़, बरही और चौपारण जैसे स्थानों से यात्री बड़ी संख्या में यहां ट्रेन पकड़ने आते हैं। ट्रेनें लेट होने से इन यात्रियों को ठंड और इंतजार की परेशानी झेलनी पड़ रही है।

छात्रों की पढ़ाई पर हो रहा असर
सुबह 5 बजे से ही यात्री स्टेशन पर पहुंचने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ट्रेनें 5-6 घंटे की देरी से आएंगी, तो वे मायूस हो गए। कोडरमा से दूर रहने वाले कई यात्री समय पर पहुंचने के लिए पहले ही निकल पड़े थे, लेकिन ट्रेन की देरी ने उनकी योजना बिगाड़ दी। ठंड के कारण हालात और मुश्किल हो गए। वहीं ट्रेन देरी का असर छात्रों पर भी पड़ा। कई छात्र, जो रांची जैसे शहरों में कॉलेज अटेंड करने जा रहे थे, स्टेशन पर परेशान नजर आए। उनका कहना है कि ट्रेन लेट होने की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं प्रभावित

पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस: 5 घंटे विलंब
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस: 10 घंटे विलंब
नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस: 1 घंटे विलंब
जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस: 8 घंटे विलंब
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस: 4 घंटे विलंब