Movie prime

देवघर : चिलचिलाती धूप में भी बाबा धाम में कांवरियों की श्रद्धा का सैलाब, प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम

देवघर : चिलचिलाती धूप में भी बाबा धाम में कांवरियों की श्रद्धा का सैलाब, प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम

सावन की दूसरी सोमवार के अगले दिन मंगलवार को भी देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की आवाजाही जारी रही। हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई।

देवघर प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूसरी सोमवारी के दिन लगभग 3.75 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। सोमवार को मंदिर का द्वार रात 9 बजे तक खुला रखा गया था, जबकि मंगलवार को तड़के 4:30 बजे पट खोले गए, जिसके बाद जलाभिषेक की प्रक्रिया लगातार चलती रही। अनुमान है कि मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जल चढ़ा सकते हैं।

श्रावणी मेले के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था, फव्वारे, इंद्र वर्षा उपकरण और आरामगृह जैसे विश्रामालय व टेंट सिटी का विस्तार किया गया है। इससे कांवरियों को जलाभिषेक के बाद विश्राम करने में सहूलियत मिल रही है। मंगलवार को पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने बताया कि तेज धूप के कारण थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए शरबत और ठंडे पानी ने उन्हें राहत दी।

मंगलवार सुबह कांवरियों की कतार जलसार मोड़ तक देखी गई, लेकिन मंदिर खुलने के बाद भीड़ में क्रमशः कमी आती गई, जिससे न तो श्रद्धालुओं और न ही स्थानीय लोगों को कोई विशेष परेशानी हुई। मंदिर में मौजूद पंडा समाज के सदस्यों ने जानकारी दी कि मंगलवार को कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है, जो हनुमान जी को समर्पित मानी जाती है। चूंकि हनुमान जी भगवान शिव के परम भक्त हैं, इसलिए आज के दिन जलाभिषेक करने से भोलेनाथ के साथ-साथ बजरंगबली का भी आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है।

अगर बात करें सोमवार की, तो उस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ चरम पर थी। दोपहर 3 बजे तक बाबा मंदिर के दर्शन के लिए करीब 5 किलोमीटर लंबी कतारें देखी गईं। शाम 6 बजे के बाद भीड़ में थोड़ी कमी आई। प्रशासन ने पहले से अनुमान लगा लिया था कि भीड़ अत्यधिक होगी, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सोमवार को कुल श्रद्धालुओं की संख्या लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक दर्ज की गई।