धनबाद : शादी में हर्ष फायरिंग में दुल्हन का भाई घायल, खुद की अवैध पिस्टल से लगी गोली

धनबाद के गोविंदपुर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित एक विवाह समारोह में बीती रात हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई। इस दौरान दुल्हन के चचेरे भाई को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर, बीसीसीएलकर्मी और जनता श्रमिक संघ के सचिव राधेश्याम यादव पर हुए गोलीकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राधेश्याम पर किसी अपराधी ने हमला नहीं किया, बल्कि वह खुद की अवैध पिस्टल से गलती से घायल हो गया।
शादी में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के भाई को लगी गोली
गोविंदपुर के अग्रसेन भवन में कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ हिप्पी की बेटी की शादी के दौरान एक व्यक्ति ने दोनाली बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली हवा में गई, लेकिन दूसरी गोली गलती से 26 वर्षीय श्याम सुंदर विश्वकर्मा के दाहिने पैर में लग गई। घायल युवक को तुरंत एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया।

बीसीसीएलकर्मी राधेश्याम यादव की झूठी कहानी का पर्दाफाश
सुदामडीह थाना क्षेत्र में बीसीसीएलकर्मी और जनता श्रमिक संघ के सचिव राधेश्याम यादव पर गोली चलने की घटना पुलिस के लिए एक रहस्य बनी हुई थी। राधेश्याम ने पहले बयान दिया था कि किसी अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मारी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई।
राधेश्याम ने स्वीकार किया कि वह अपने घर के बरामदे में दोस्तों के साथ बैठा था और अवैध पिस्टल दिखा रहा था। इसी दौरान गलती से गोली चल गई, जो उसके दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने उसके आंगन से कचरे में छुपाई गई पिस्टल बरामद कर ली और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पहले अपराधियों पर लगाया था आरोप
गुरुवार की देर रात हुई इस घटना के बाद राधेश्याम ने पुलिस को बताया था कि भूलना बरारी से लौटते समय किसी ने उसे गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। लेकिन जांच में उसकी झूठी कहानी का भंडाफोड़ हो गया।