धनबाद जेल में देर रात हुई छापेमारी, कैदियों के पास से मिले मोबाइल और एयरपॉड

धनबाद जेल में सोमवार देर रात जिला प्रशासन ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप पी जनार्दन समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। तलाशी अभियान में तीन मोबाइल फोन, एक चार्जर और एक एयरपॉड बरामद किए गए। जेल परिसर में सघन तलाशी के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। जांच दल में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी, विभिन्न थानों के प्रभारी, जिला प्रशासन के अधिकारी और महिला-पुरुष पुलिस बल शामिल रहे।
डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि यह मासिक निरीक्षण था, लेकिन अमन सिंह की हत्या के बाद जेल में कई बार छापेमारी हो चुकी है। पहले केवल खैनी और सिगरेट जैसी मामूली चीजें ही पकड़ी जाती थीं, लेकिन इस बार मोबाइल फोन और एयरपॉड का मिलना यह दर्शाता है कि कैदी बाहरी दुनिया से संपर्क में हैं। जेल में मोबाइल का अवैध उपयोग प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि जेल प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और सुरक्षा कड़ी करने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाती है।
