Movie prime

धनबाद में फिर धंसी धरती : जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में ग्रामीण

धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र में बीसीसीएल कनकनी कोलियरी 11 नंबर बस्ती में एक बार फिर तेज आवाज के साथ धरती धंस गई है। इस घटना से गोफ बन गया और उसमें से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है और लोगों को वहां जाने से सख्त मना किया गया है, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गई है। गौरतलब है कि बीते दो दिनों से धनबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे अग्नि प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र में खतरा और भी बढ़ गया है।

बीसीसीएल जिला प्रशासन पर पुनर्वास की अनदेखी का आरोप
स्थानीय राजद नेता सुखदेव विद्रोही का कहना है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ बन रहे हैं और बीसीसीएल जिला प्रशासन लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं है। बीसीसीएल आग बुझाने के लिए पैसे खर्च करती है, लेकिन इसका असर नहीं दिखता और लोगों का पुनर्वास नहीं हो रहा है। यहां के लोग दहशत में हैं, लेकिन जिला प्रशासन और बीसीसीएल को इसकी चिंता नहीं है। बीसीसीएल को सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब है और वह चाहती है कि यहां बसे लोग खुद ही यहां से चले जाएं, जबकि प्रशासन और बीसीसीएल को सभी का पुनर्वास करना चाहिए।