Movie prime

धनबाद : झारखंड-बंगाल सीमा पर चेकिंग में 11.38 लाख नकदी बरामद, प्रशासन सख्त

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। धनबाद जिले में झारखंड-बंगाल सीमा पर शुक्रवार रात मैथन पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान दो कारों से कुल 11.38 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह कार्रवाई डीबुडीह चेकपोस्ट पर की गई, जहां जांच के दौरान एक कार से लगभग 10 लाख और दूसरी से 1.38 लाख रुपये मिले। दोनों वाहन पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली। पुलिस ने कार मालिकों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

इसी बीच, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष, स्वच्छ और शांतिपूर्ण बनाने के लिए समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर गतिविधि पर सख्त नजर रखी जाएगी।

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान अब तक 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध नकदी और सामान जब्त किया गया है। पलामू जिले में सबसे अधिक 26.51 लाख रुपये की जब्ती हुई है, जबकि रांची और चतरा से 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। वहीं, सरायकेला-खरसावां और हजारीबाग जिलों में भी 10 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध जब्ती हुई है। झारखंड पुलिस, वाणिज्य कर विभाग और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 64.12 लाख रुपये, 28.28 लाख रुपये और 24.03 लाख रुपये मूल्य के सामान जब्त किए गए हैं।