Movie prime

Dhanbad: टेंडर डालने को लेकर संवेदकों के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी

धनबाद नगर निगम कार्यालय अखाड़ा में बदल गया जब मंगलवार को टेंडर डालने के लिए संवेदकों के समर्थक आपस में भिड़ गये। बताया जा रहा है कि मंगलवार को निगम कार्यालय खुलते ही 13 करोड़ का टेंडर डालने के लिए संवेदकों की भीड़ जुटने लगी थी। इस बीच संवेदकों के बीच आपाधापी मच गयी। इस आपाधापी में एक दूसरे के बीच बकझक शुरू हुई। देखते देखते विवाद काफी गहरा होता गया और संवेदकों के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। उपद्रव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को टेंडर मैनेज करने के लिए संवेदकों की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में हुई थी। जिसमें लॉटरी के जरिये कार्यो का विभाजन हुआ था। हालांकि दूसरा पक्ष इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। दूसरे गुट को टेंडर डालने से रोकने के लिए भारी संख्या में संवेदक निगम कार्यालय में जुटे थे।
 
News Hub