Movie prime

धनबाद : निरसा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन साइबर अपराधी, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी थे सक्रिय

 

धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के पीठाकियारी इलाके में साइबर थाना और निरसा थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड और अन्य अहम दस्तावेज बरामद किए। इस अभियान की जानकारी निरसा के एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने दी।

छोटकू रविदास के घर से हुई छापेमारी
एसडीपीओ ने बताया कि जिले में बढ़ती साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी धनबाद के निर्देश पर पीठाकियारी तालाब के पास स्थित छोटकू रविदास के घर छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास और सुखदेव रविदास नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी धनबाद जिले के ही निवासी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कई एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने खुलासा किया कि वे संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। गिरोह के अन्य सदस्य उन्हें ठगी के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते थे। ठगी से अर्जित धनराशि को गिरोह के खातों में ट्रांसफर किया जाता था, जिसमें से 40 प्रतिशत हिस्सा निकालकर शेष राशि आरोपियों को दी जाती थी।

तेलंगाना और तमिलनाडु में भी सक्रिय थे आरोपी
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने तेलंगाना और तमिलनाडु में भी कई साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। छापेमारी के दौरान प्रतिबिंब में प्लोटेड एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया, जो उनके अपराध में उपयोग किया जाता था। बताते चलें कि छापेमारी अभियान में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, साइबर थाना इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर, इंस्पेक्टर कुंदन कुमार सिंह, निरसा थाना के सुमन कुमार कंठ और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है।