धनबाद : अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर शहीद कर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद जिले में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्ष 1944 में मुंबई के डॉकयार्ड में हुए भयावह अग्निकांड में शहीद हुए अग्निशमन अधिकारियों और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डॉकयार्ड में एक जहाज़ में हुए विस्फोट से भीषण आग भड़क गई थी, जिसमें फायर ब्रिगेड के 66 कर्मियों ने जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई थी और वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस ऐतिहासिक बलिदान की स्मृति में हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

धनबाद अग्निशमन विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत 14 अप्रैल को अपने कार्यालय परिसर में शहीद अग्निशमन वीरों को नमन करते हुए की। इस अवसर पर विभाग के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक जिले भर के मॉल, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
इन अभियानों के माध्यम से लोगों को आग लगने की स्थिति में जरूरी सतर्कता बरतने, अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी के उपायों की जानकारी दी जाएगी। लक्ष्मण प्रसाद ने यह भी कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य आम नागरिकों को अग्निकांड की स्थिति में सजग और सक्षम बनाना है, ताकि आपात स्थिति में वे सही निर्णय ले सकें।