धुर्वा : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर ऐतिहासिक दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड के तत्वाधान में धुर्वा टंकी साइड लटमा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ऐतिहासिक दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने की।
प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया, जिनमें वृंदावन, मथुरा, द्वारका, कुरुक्षेत्र और खाटूश्याम की गोविंदा टीमें शामिल थीं। प्रतियोगिता में मटका को 25 फीट की ऊंचाई पर लटकाया गया था, जिसे फोड़ने के लिए गोविंदाओं की रंग-बिरंगी टोली ने कई प्रयास किए। गोविंदाओं ने मटका फोड़ने के दौरान कई बार गिरने के बावजूद अद्वितीय धैर्य और साहस का परिचय देते हुए अंततः मटका फोड़ने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में मथुरा-वृंदावन की सौरव कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राहुल यादव और रोहित यादव की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरा स्थान प्रदीप कुमार और अविनाश मिश्रा की खाटूश्याम की टीम को मिला। विजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा मोमेंटो, मेडल, अंगवस्त्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने जानकारी दी कि धुर्वा में दूसरी बार दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इससे पहले यह प्रतियोगिता धुर्वा बस स्टैंड स्थित कुरुक्षेत्र मैदान में आयोजित हुई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुई। इस अवसर पर खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, धुर्वा थाना प्रभारी पंकज दास और विधानसभा थाना प्रभारी अविनाश राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य का आनंद लिया। कार्यक्रम के अन्य प्रमुख उपस्थित लोग थे: निखिल राय, कृष्ण कुमार पांडेय, सुरेश राय, रामकुमार यादव, विजय मिश्रा, मैनेजर यादव, अनिकेत राय, गौरव सिंह, बमबम पांडेय, रणजीत कुमार, आदित्य सिंह, रोहित कुमार, एडी सिंह और बबीता देवी।