Movie prime

झारखंड भाजपा में कलह : दुमका-गोड्डा सीटों पर घमासान, दिल्ली में मंथन शुरू

लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड में भाजपा के अंदर की कलह अब स्पष्ट रूप से सामने आ गई है। दुमका और गोड्डा लोकसभा सीटों पर पिछले दो दिनों में पार्टी के दो गुटों के बीच भारी विवाद हुआ है। दुमका से बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन ने अपनी हार के लिए पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा की गई भीतरघात को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, गोड्डा सीट पर निशिकांत दुबे की जीत के बाद हुई समीक्षा बैठक से पहले बीजेपी विधायक नारायण दास ने अपने ही सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। नारायण दास ने बीजेपी सांसद पर अपने समर्थकों से गाली-गलौच और बदसलूकी का आरोप लगाया, जबकि निशिकांत दुबे के समर्थकों ने नारायण दास के खिलाफ देवघर के टावर चौक पर उनका पुतला फूंकते हुए उन्हें पार्टी का गद्दार और जेएमएम का एजेंट तक बता दिया।

झारखंड भाजपा के अंदर मचे इस बवाल को पार्टी का आलाकमान गंभीरता से ले रहा है और उसने झारखंड बीजेपी के बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है। मंगलवार को दिल्ली में झारखंड में बीजेपी के प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक होगी जिसमें इन दो सीटों के साथ अन्य सीटों पर पार्टी के अंदर गुटबाजी और कलह पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन प्रभारी कर्मवीर सिंह और प्रदेश महामंत्री शामिल होंगे।