Movie prime

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच जल्द ही सीटों पर तालमेल का मुद्दा सुलझाया जाएगा। इस संदर्भ में पहले राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर बैठकों का आयोजन होगा। इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई इस मुलाक़ात में राज्य की विकास योजनाओं, जनहित के मुद्दों और राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में जो बिंदु अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे गठबंधन को जनता के बीच मजबूती से जाने में मदद मिलेगी। मीर ने यह भी सुझाव दिया कि गठबंधन एक संयुक्त घोषणापत्र के साथ जनता के बीच जाए, जिससे इंडिया गठबंधन को चुनाव में लाभ हो सके।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने बताया कि कांग्रेस चुनाव अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी टाना भगत के मूल्यों को सहेजते हुए करेगी। बताते चलें कि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, बंधु तिर्की, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा और अन्य वरिष्ठ नेता व मंत्री शामिल होंगे।