चान्हो के आनंदशीला आश्रम में डबल मर्डर, 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, चार गिरफ्तार

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंदशीला आश्रम में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा ली है। इस मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार देर रात आश्रम में घुसकर अपराधियों ने एक साधु सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह हत्याकांड लूट के दौरान अंजाम दिया गया। पकड़े गए अपराधियों में जितेंद्र यादव, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से आश्रम से लूटे गए पैसे, चांदी की चेन और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

घायल ने पुलिस को बताए हत्यारों के हुलिए
इस जघन्य वारदात में साधु मुकेश साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजकुमार यादव ने मरने से पहले पुलिस को हत्यारों का हुलिया बता दिया। अपने बयान में उन्होंने खुलासा किया कि अपराधियों ने आश्रम में लूटपाट की थी और विरोध करने पर गोली चला दी। बाद में राजकुमार यादव की भी मौत हो गई।
छापेमारी के बाद चारों अपराधी गिरफ्तार
राजकुमार यादव के बयान के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और विशेष टीम गठित कर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। दिनभर की तलाश के बाद शाम तक पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि लूट के दौरान साधु और राजकुमार यादव ने उनका विरोध किया, जिससे घबराकर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई।