Movie prime

दुमका : भाजपा प्रत्याशियों की संभावित सूची को लेकर आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। वहीं राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि सोशल मीडिया पर भाजपा के संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची खूब वायरल हो रही है। ऐसे में इस सूची को लेकर दुमका में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक आपस में ही उलझ गए। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भाजपा की संभावित सूची के अनुसार दुमका से पूर्व मंत्री लुईस मरांडी की जगह पूर्व सांसद सुनील सोरेन को भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने का दावा किया गया। इस बात को लेकर लुईस मरांडी समर्थक और सुनील सोरेन के समर्थक आपस में भिड़ गए। तीखी नोंकझोक और बहसबाजी से मामला आगे बढ़कर चाकूबाजी तक पहुंच गया।

बताते चलें कि मामला बुधवार देर रात का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर जरवाड़ीह मोहल्ला में वायरल सूची के आधार पर सुनील सोरेन और लुईस मरांडी के समर्थक के बीच तीखी बहस हो गई। सीताराम मिश्रा पूर्व सांसद सुनील सोरेन के समर्थक बताए जा रहे हैं तो अनुज सिंह पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के समर्थक। दोनों के बीच बात मारपीट तक पहुंच गयी। आरोप है कि सीताराम मिश्रा ने वायरल सूची में सुनील सोरेन को दुमका विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए लुईस मरांडी के बारे में उल्टी-सीधी बातें कह रहा था, जिसका विरोध अनुज सिंह ने किया। आवेश में आकर सीताराम मिश्रा और उसके बेटे ने अनुज सिंह पर चाकू से वार कर दिया। 

News Hub