Movie prime

डुमरी उपचुनाव: उल्‍टी गिनती शुरू, EVM लेकर मतदान केंद्र पर रवाना हुए 1640 मतदानकर्मी, वोटिंग कल

डुमरी उपचुनाव के लिए उल्‍टी गिनती शुरू हो गयी, वहीं मतदान कल सोमवार को होगा। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसी दौरान झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी सहित कुल छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा। सोमवार को डुमरी एसडीएम कार्यालय से विधानसभा क्षेत्र के 373 मतदान केंद्रों के लिए 1640 मतदानकर्मियो को भेजा गया। इसमें जिले के डुमरी प्रखंड के अलावा बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के मतदान केंद्र भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ मतदानकर्मियो को रिजर्व में भी रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इन मतदानकर्मियो को मतदान ड्यूटी में भेजा जा सके। जिला प्रशासन के अधिकारी मतदान के भयमुक्त और निष्पक्ष होने का दावा कर रहे हैं।

डुमरी उपचुनाव को लेकर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शहजाद अनवर ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरा हो चुकी है। मतदानकर्मियो को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा चुका है। चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए बीते तीन दिनों से एसपी के नेतृत्व में पूरे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया है। मंगलवार को होने वाले वोटिंग के लिए पूरा जिला प्रशासन मुस्तैद है। सभी 373 मतदान केंद्रों में अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ साथ जिला पुलिस बल के जवानों की भी बूथों पर तैनाती की गई है। 

सुरक्षा में 12 मिलिट्री, एक इको कंपनी और जिला पुलिस के जवान लगेंगे। मतदान के दौरान किसी तरह की आकस्मिक घटना होने पर एयर एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी। तीन जगह उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुद्दीसार, सीआरपीएफ कैंप मधुबन और झारखंड काॅमर्स इंटर कालेज डुमरी में हेलिपैड बनाए गए हैं। चिकित्सीय व्यवस्था भी उपलब्ध रहेंगी। आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ, जैप, झारखंड जगुआर सहित 25 कंपनियों को लगाया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराया जाएगा।