डुमरी उपचुनाव: मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह, इसरी बाजार बूथ में EVM खराब होने के कारण वोटिंग रूका

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। वहीं इसरी बाजार बूथ में EVM खराब होने के कारण मतदान रूका। बूथ संख्या 115 में EVM खराब होने की सूचना मिल रही है। इस बीच बोकारो में बारिश भी हो रही है। मगर वोटरों में उत्साह देखी जा रही है। वोटर बारिश में भी वोट डालने के लिए अपने वोटींग क्षेत्र में वोट डाल रहे है। सुबह 11 बजे तक 27.56 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे , जिनमें महिला मतदाता की संख्या 1.44 लाख है। मतदाताओं में सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बारिश होने के बावजूद मतदाता बूथों पर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में मतदान केंद्रों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।
इस दौरान सबसे पहले राज्य की उत्पाद मंत्री सह डुमरी के जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी मतदान केंद्र में वोट डालकर जीत का निशान विक्ट्री दिखाया. वोट डालने के बाद मंत्री बेबी देवी ने पत्रकारों से फिलहाल कोई बातचीत नहीं की। वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने गिरिडीह डुमरी रोड स्थित चैनपुर के पिहो के मतदान केंद्र 73 में मतदान किया। तीन निर्दलीय सहित कुल छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8 सितंबर को होगा।