Movie prime

जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के बेटे दुष्यंत पटेल ने छोड़ी पार्टी

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो के बेटे, दुष्यंत पटेल ने आज जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दुष्यंत मांडू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन एनडीए गठबंधन में यह सीट आजसू के खाते में चली गई, जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया।

वहीं इस्तीफा देने के बाद दुष्यंत पटेल ने कहा कि पिछली बार वह जदयू की टिकट पर मांडू विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी पार्टी उन्हें मौका देगी। उन्होंने बताया, "मैंने मांडू विधानसभा के प्रभारी के रूप में जनता के बीच लगातार काम किया, लेकिन गठबंधन के चलते मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया गया।"

स्वतंत्र चुनाव लड़ने का लिया फैसला
दुष्यंत पटेल ने कहा कि उनके समर्थकों और पार्टी से जुड़े लोगों की इच्छा थी कि वे मांडू सीट से चुनाव लड़ें। इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। अब मांडू सीट पर अन्य राजनीतिक दलों की नजर भी उन पर है, और कई दल उनसे संपर्क कर रहे हैं। दुष्यंत ने स्पष्ट कर दिया है कि वे मांडू से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।