अलकायदा मामले में ईडी ने तेज़ की जांच प्रक्रिया, कारोबारी बबलू खान से की पूछताछ
Aug 26, 2024, 18:22 IST
अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े मामले में संदिग्ध डॉक्टर इश्तियाक अहमद के संबंध रांची के जमीन घोटाले के आरोपियों से होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। इसी सिलसिले में आज ईडी ने बरियातू निवासी बबलू खान से पूछताछ की। बबलू खान को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
माना जा रहा है कि जमीन घोटाले के आरोपियों द्वारा डॉक्टर इश्तियाक को फंडिंग की जा रही थी, जिसे अलकायदा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं जमीन घोटाले का पैसा आतंकी गतिविधियों के लिए तो नहीं जा रहा था।