Movie prime

आयुष्मान घोटाले पर ईडी का शिकंजा, पूर्व मंत्री के पीएस के ठिकानों से 20 लाख कैश जब्त

झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में कथित फर्जीवाड़े को लेकर ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ओम प्रकाश और अन्य सरकारी अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 20 लाख रुपये नकद और इन्वेस्टमेंट से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।

ईडी की इस बड़ी कार्रवाई में झारखंड के रांची, बोकारो, जमशेदपुर सहित कुल 17 स्थानों, पश्चिम बंगाल में दो, जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी ‘मुर्दों के नाम पर इलाज कर सरकारी पैसे की लूट’ से जुड़े मामले में की गई है।

जांच एजेंसी ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट वैभव राय, सेफवे टीपीए और इंश्योरेंस कंपनी के कर्मियों के परिसरों की भी तलाशी ली। दिलचस्प बात यह रही कि ईडी के पहुंचने से ठीक पहले बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ओम प्रकाश अपने घर से फरार हो गया, जिसके चलते ईडी उसे हिरासत में नहीं ले सकी। ईडी की यह छापेमारी इस ओर संकेत करती है कि राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें मृत लोगों के नाम पर इलाज दिखाकर धन की बंदरबांट की गई। जांच एजेंसी आने वाले दिनों में और खुलासे कर सकती है।