Movie prime

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के करीबी पंकजनाथ को ईडी का समन, इस तारीख को हाजिर रहने का दिया आदेश

प्रवर्तन निदेशालय ने बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के करीबी कहे जाने वाले पंकजनाथ को समन जारी किया है। पंकजनाथ को प्रवर्तन निदेशालय ने 20 मार्च को पूछताछ के लिए सुबह 11:30 बजे बुलाया है। गौरतलब है कि, अंबा प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने 12 मार्च को दबिश दी थी। इस दौरान पंकजनाथ के दो ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी थी। इसी के साथ ओकनी बाड़ा, हजारीबाग स्थित घर पर भी छापेमारी हुई थी। इस दौरान पंकजनाथ घर पर मौजूद नहीं थे। जब अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास में छापेमारी की गयी, उस वक़्त बड़कागांव विधायक का भाई अंकित राज और उनके करीबी पार्टनर पंकजनाथ सोए हुए थे। पंकज नाथ से सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक पूछताछ हुई थी। मोबाइल, लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को जब्त किया जा चुका है। वही अंकित राज से सुबह 7:00 बजे से लेकर अगले दिन रात करीब 9.30 बजे तक पूछताछ हुई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि छापेमारी के दौरान विधायक के ठिकानों से क्या मिला है। ईडी ने बताया कि झारखंड के रांची और हजारीबाग सहित अन्य स्थानों पर 12 मार्च को छापेमारी की गई थी। आपराधिक गतिविधियों मसलन, जबरन वसूली, लेवी, अवैध रेत खनन और जमीन पर कब्जा की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई थी। इस दौरान 35 लाख रुपये नगद, डिजिटल उपकरण, सर्किल ऑफिस, बैंक सहित नकली टिकट और हस्तलिखित रसीदें और डायरियां बरामद हुई हैं।