Movie prime

जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी दाखिल करेगी चार्जशीट

जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगा। इस सप्ताह के अंत तक PMLA की विशेष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उक्त मामले में चार्जशीट दाखिल किया जाएगा। 

गौरतलब है कि, राजधानी रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी 2024 को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 13 दिनों के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की थी। उनपर इस जमीन पर 8.46 एकड़ जमीन पर अवैध कब्ज करने का आरोप है। फिलहाल हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद हैं।