प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर झारखंड में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान पूरे क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है। रांची से हजारीबाग तक की सड़कें पुलिस छावनी में तब्दील हो गई हैं, जहां सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 आईपीएस अधिकारियों की टीम को तैनात किया गया है, जिनमें एक डीआईजी और 9 एसपी/कमांडेंट रैंक के अधिकारी शामिल हैं। 44 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर, 250 सब-इंस्पेक्टर और 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती
पीएम मोदी की यात्रा के एक दिन पहले से ही सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है। चार रैपिड एक्शन फोर्स (रैप) कंपनियां, दो रैफ की कंपनियां, एटीएस, बीडीएस और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है, जबकि झारखंड जगुआर की विशेष टीम भी सुरक्षा में मुस्तैद है। पूरे अभियान की निगरानी डीआईजी रैंक के अधिकारी करेंगे। रांची और हजारीबाग में सुरक्षा इंतजामों का लगातार निरीक्षण हो रहा है ताकि कोई भी चूक न हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।
यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए हजारीबाग में ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए 100 अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है। हजारीबाग के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो। प्रधानमंत्री के काफिले के मार्गों पर सुरक्षा और ट्रैफिक कर्मियों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।