जिलों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की हाईप्रोफाइल बैठक शुरू
रांची में चुनाव आयोग की बैठक ज़िलों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ शुरू हो गई है। इस बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त (डीसी), पुलिस अधीक्षक (एसपी), आईजी और डीआईजी भी शामिल हैं। बैठक का आयोजन होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है, जहां चुनावी तैयारियों पर गहन चर्चा हो रही है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम इस बैठक में मौजूद है। चुनाव आयोग की टीम सोमवार सुबह रांची पहुंची, जहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने टीम का स्वागत किया। झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
राजीव कुमार के साथ दो निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधु, तीन सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर संजय कुमार सहित कुल 12 सदस्यीय टीम इस बैठक में भाग ले रही है, जो राज्य में होने वाले चुनावों की तैयारियों का जायज़ा ले रही है।