चक्रधरपुर रेल मंडल में अब नहीं होगी हाथियों की मौत, रेल ट्रैक पर लगा एआई सिस्टम करेगा निगरानी, जानें

चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों की ट्रेनों से टकराकर होने वाली मौतों को रोकने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब एलिफेंट कॉरिडोर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम लगाया जा रहा है, जो 99.5% तक ऐसी घटनाओं को टालने में सक्षम होगा।
इस अत्याधुनिक तकनीक के विकास पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें प्रेशर वेव्स तकनीक का उपयोग किया गया है, जो हाथियों की हलचल या कंपन को पहचानकर ट्रेनों को अलर्ट भेजती है ताकि समय रहते ट्रेन की गति को कम किया जा सके या रोका जा सके।
इस प्रणाली की कार्यक्षमता की जांच के लिए रेलवे ने गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा से एक प्रशिक्षित हाथी मंगवाया है, जो प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के संरक्षण में पला है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार परीक्षण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षित हाथी को रेल ट्रैक के आसपास से अलग-अलग दूरी से गुजराया गया। सिस्टम द्वारा उत्पन्न प्रेशर वेव्स को रिकॉर्ड कर विश्लेषणात्मक डेटा तैयार किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रणाली वास्तविक समय में सही अलर्ट देती है या नहीं।