गुमला में सुरक्षाबलों और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर
झारखंड के गुमला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) उग्रवादी संगठन के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लावादाग जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मारे गए तीन उग्रवादियों के शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफलें भी जब्त की गई हैं, जो उग्रवादियों के पास से मिली हैं।
गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों की मौजूदगी देखते ही उग्रवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, जबकि अन्य जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। फिलहाल पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवादियों की गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे।







